गुरूर ब्रह्मा गुरूर विष्णु, गुरु देवो महेश्वरा,
गुरु साक्षात परब्रह्म, तस्मै श्री गुरुवे नमः
5 सितम्बर 2020 को शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य पर श्री साई मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेंटर की ओर से जिला सिरमौर के शिक्षकों के लिए निशुल्क कंसल्टेशन का उपहार दिया जा रहा है। इस ” शिक्षक दिवस” को “शिक्षक स्वास्थ्य दिवस” के रूप में मनाने के उदेश्य से श्री साई मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेंटर, नाहन में शिक्षकों के स्वास्थ्य जांच निशुल्क की जाएगी। साथ ही कुछ टेस्ट जैसे सी बी सी , यूरिया, शुगर , एस जी पी टी , एस जी ओ टी, टेस्ट निशुल्क किये जाएंगे।

5 सितम्बर 2020 को श्री साई मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेंटर, नाहन में जनरल फिजिशियन , कान- नाक – गला रोग विशेषज्ञ, चमड़ी रोग विशेषज्ञ, फिजिओथेरपिस्ट, नेत्र रोग विशेषज्ञ, स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ, हड्डी रोग विशेषज्ञ, दन्त रोग विशेषज्ञ, कैंसर रोग विशेषज्ञ एवं आयुर्वेदिक चिकित्सक मौजूद रहेंगे। आप अपनी पुरानी रिपोर्ट्स भी साथ ले कर आएं। इस सुविधा के लिए शिक्षकों को अपना शिक्षक आई डी प्रूफ भी साथ ले कर आना होगा , ताकि निशुल्क सुविधा का लाभ ले सकें।

Shri Sai Multispeciality Hospital and Trauma Centre, Nahan
“Your Hospital for Life…”