Notice: Trying to access array offset on value of type bool in
/var/www/html/sshnahan/wp-content/themes/medicare/single.php on line
121
Notice: Trying to access array offset on value of type bool in
/var/www/html/sshnahan/wp-content/themes/medicare/single.php on line
134
श्री साई मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेंटर , नाहन को हिमाचल प्रदेश सरकार की स्वास्थ्य योजना आयुष्मान एवं हिम केयर के अंतर्गंत सर्वश्रेठ स्वास्थ्य सेवायें प्रदान करने के लिए गणतंत्र दिवस समारोह में ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री श्री वीरेंदर कँवर द्वारा प्रशस्ति पत्र दे कर सम्मानित किया गया। श्री साई मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेंटर , नाहन को हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा इस सन्दर्भ में चयनित किये गए प्रदेशभर के दस निजी अस्पतालों में स्थान प्राप्त किया।


श्री साई अस्पताल ने अब तक लगभग 2500 से जयादा लोगो को इस योजना का लाभ पहुँचाया है। आयुष्मान एवं हिम केयर सेवाएं देने के लिए जिला सिरमौर में एक मात्र अस्पताल श्री साई मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेंटर , नाहन का चयन किया गया। अस्पताल निदेशक डॉ दिनेश बेदी ने इस सम्मान के लिए हिमाचल सरकार व जिला सिरमौर प्रशाशन का धन्यवाद करते हुए कहा की हम जिला सिरमौर में बेहतरीन से बेहतरीन स्वास्थ्य सेवा देने के लिए हमेशा तत्पर है। हमारी कोशिश है की हम सिरमौर वासिओं की हर स्वास्थ्य जरूरत के लिए हर सुविधा मुहैया करवाएं, ताकि हमारे सिरमौर वासिओं को किसी भी गंभीर परिस्थिति में नाहन से बाहर ना जाना पड़े।उन्होंने कहा की हमारी स्वास्थ्य सुविधाएं 24×7 उपलब्ध है। हमारे अस्पताल में आयुष्मान कार्ड, हिम केयर कार्ड , इ० एस० आई एवं सभी प्रकार की इंशोरेंस की सुविधा उपलब्ध है। श्री साई अस्पताल हर वर्ग के लिए स्वास्थ्य सुविधा दे रहा है।