Notice: Trying to access array offset on value of type bool in
/var/www/html/sshnahan/wp-content/themes/medicare/single.php on line
121
Notice: Trying to access array offset on value of type bool in
/var/www/html/sshnahan/wp-content/themes/medicare/single.php on line
134
श्री साई मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेंटर , नाहन के तीन वर्ष पुरे होने पर मुफ्त जांच शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह मुफ्त जांच शिविर 24 जनवरी 2021, रविवार को श्री साई मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेंटर नाहन में सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक आयोजित होगा।

इस शिविर में जनरल एवं लैप्रोस्कोपिक सर्जरी सम्बंधित रोग जैसे पित्ते की पथरी , अपेंडिक्स में सूजन , हर्निया, गुर्दे व् पेशाब की नली की पथरी, पेशाब सम्बंधित समस्याएं , बवासीर आदि रोगो की जांच की जायेंगी। जनरल फिजिशियन सम्बंधित रोग जैसे हृदय रोग / बी पी , सांस संबधित विकार , ठाकर रहना , थायरॉइड की बीमारी , पेट में बार बार दर्द होना ,जिगर सम्बंधित विकार, पीलिया सम्बंधित परेशानिया। स्त्री – प्रसूति एवं बांझपन रोग में छाती की रसोली , बच्चेदानी की रसोली , अत्यधिक माहवारी , कम माहवारी , बच्चे न होना , नलियों की रुकावट ,हाई रिस्क प्रेगनेंसी आदि की जाँच। हड्डी व जोड़ो सम्बंधित रोग जैसे टूटी हड्डियों व् टेड़े मेढे हाथ , पेअर की परेशानी , शरीर में दर्द, जोड़ो में दर्द , घुटना ख़राब होम , पोलियो की वजह से विकलांगता , रीढ़ की हड्डी का दर्द। नेत्र समबन्धित रोग जैसे बाल नेत्र रोग , मोतियाबिंद, काला मोतियाबंद , पलकों का गिरना व् मुड़ना , नजर की जांच , नाखून आदि की जांच। चमड़ी रोग जैसे कील-मुहासे , दाद-खाज एवं खुजली , चहरे का कालापन एवं झाइयां, आँखों के निचे काले घेरे , रुसी एवं बाल झड़ना , रूखी त्वचा , सफ़ेद दाग की जांच। दन्त रोग में हड्डी में दांत फिक्स करना , नकली दांतों का फिक्स्ड सेट , टेढ़े -मेढ़े डेंटन का इलाज , बिना दर्द दांत निकलना , डेंटन की सफाई , मसूदूं में से खून एवं पायरिया , दांतो में ठंडा गरम लगना आदि की जांच । कान -नाक -गला रोग में नाक का लगातार बंद रहना , कान के परदे के पीछे की बिमारियों का इलाज , एलर्जी , टॉन्सिल आदि की जांच। बाल रोग में भूख न लग्न , थकन रहना , वजन न बढ़ना , पेट ख़राब रहना , बच्चो की ग्रोथ में कमी, सांस सम्बंधित परेशानी, बच्चो की मानसिक बीमारियां। फ़िजिओथेरपी में मांसपेशिओं में दर्द व् खिचाव,पोलियो मेलाइटिस ,स्लिप डिस्क, कंधे का दर्द, कंडे का जाम होना , फ्रैक्चर या सर्जरी होने के बाद होने वाली परेशानिया। आयुर्वेद व् पंचकर्मा द्वारा जोड़ो में दर्द , मधुमेह , पुराणी खांसी एवं दमा , अधरंग , नसों की कमजोरी , पीलिया , सर्वाइकल से सम्बंधित रोगो की जांच निशुल्क की जाएंगी। इस दिन सर्जरी के लिए रजिस्ट्रेशन करवाने पर साथ ही लैब टेस्ट पर 10 प्रतिशत की छूट रहेगी।

श्री साईं मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेंटर नाहन के निदेशक डॉ दिनेश बेदी ने बताया की जिला सिरमौर में बेहतरी स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध करवाते हुए हमें तीन साल हो गए। हम निरंतर प्रयासरत रहते है की जिला सिरमौर के हमारे निवासिओं के लिए उच्च कोटि की स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध करवा सके। तीसरी वर्ष गाँठ के उपलक्षय पर अस्पताल में लगभग 15 डॉक्टरों की ओ ० पी ० डी निशुल्क रहेगी। सिरमौरवासिओं से अनुरोध है की मौके का लाभ उठाये और अपनी स्वास्थ्यए जांच करवाएं।