रीना सिस्टर व संदीप बने अक्टूबर माह के “बेस्ट एम्प्लॉई ऑफ़ द मंथ”
November 24, 2020
रीना सिस्टर व संदीप बने “बेस्ट एम्प्लॉई ऑफ़ द मंथ”
श्री साईं मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेंटर , नाहन में अक्टूबर माह के सर्वश्रेष्ठ कर्मचारी का चयन किया गया। इस माह श्री साईं मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेंटर , नाहन में कार्येरत रीना व संदीप को “बेस्ट एम्प्लॉई ऑफ़ द मंथ” के ख़िताब से नवाजा गया। रीना सिस्टर नर्स के पद पर अपनी सेवाएं दे रहें है जबकि संदीप श्री साईं मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेंटर , नाहन में फ्रंट ऑफिस एग्जीक्यूटिव के पद पर कार्यरत है।
रीना सिस्टर