Notice: Trying to access array offset on value of type bool in
/var/www/html/sshnahan/wp-content/themes/medicare/single.php on line
121
Notice: Trying to access array offset on value of type bool in
/var/www/html/sshnahan/wp-content/themes/medicare/single.php on line
134

श्री साई मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल एवं ट्रॉमा सेंटर नाहन के नेत्र विभाग श्री साई ऑप्टिकल्स में 11 से 20 नवंबर 2020 तक चश्मों के फ्रेम पर एक के साथ एक फ्रेम फ्री का ऑफर दिया जा रहा है। इस ऑफर के तहत जिस भी व्यक्ति को नजर का चश्मा बनवाना हो , उनकी आँखों की निशुल्क जांच की जाएगी और एक चश्मे की फ्रेम पर दूसरी फ्रेम निशुल्क है। संजय धीमान ऑप्टोमेट्रिस्ट ने बताया की श्री साई ऑप्टिकल्स, नाहन में दिवाली के उपलक्ष्य पर एक फ्रेम पर एक फ्रेम फ्री का ऑफर है। साथ ही ब्रांडेड फ्रेम्स पर 15 % डिस्काउंट , ब्रांडेड लेन्सेस जैसे क्रिजाल पर 10 % डिस्काउंट है और कांटेक्ट लेन्सेस पर 15 % डिस्काउंट दिया जा रहा है। यह ऑफर 11 से 20 नवंबर तक रहेगा।

इस के साथ ही उन्होंने बताया की आँखों से सम्बंधित रोगो की जांच व इलाज किया जाता है। आँखों से सम्बंधित बीमारियां जैसे मोतियाबिंद, काला मोतियाबिंद, भैंगापन (तिरछापन),पलकों का गिरना व् मुड़ना, नज़र की जांच, नाखून एवं बाल नेत्र रोग आदि सभी रोगों का सफलता पूर्वक इलाज किया जा रहा है।नेत्र विभाग में प्रतिदिन आँखों की जांच की जाती है और प्रत्येक गुरूवार को नेत्र सम्बंधित रोगों की नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. पी के मांझी द्वारा सर्जरी कर इलाज किया जाता है। दिवाली के उपलक्ष्य पर जिला सिरमौर के निवासी इस ऑफर का लाभ ले सकते हैं।