नाक , कान , गला सम्बंधित बीमारियों को नज़रअंदाज़ करना हो सकता है घातक , मिलिए शनिवार एवं रविवार ENT Specialist
September 11, 2020
नाक , कान , गला सम्बंधित बीमारियों को नज़रअंदाज़ करना हो सकता है घातक , मिलिए इस शनिवार एवं रविवार ENT Specialist , Dr. Anup Kumar Roy से। Shri Sai Multispeciality Hospital, Nahan में नाक , कान , गला सम्बंधित बीमारियाँ का इलाज किया जा रहा है । ENT Specialist, डॉ अनूप कुमार रॉय प्रत्येक शनिवार एवं रविवार Shri Sai Multispeciality Hospital, Nahan में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। डॉ अनूप कुमार रॉय नाक , कान , गला सम्बंधित गंभीर से गंभीर बिमारियों का सफलता पूर्वक इलाज कर रहे है।
कान सम्बंधित बीमारियाँ जैसे:
० कान में फँसी वस्तु ।
० कान का बहना ।
० कम सुनाई देना ।
० कान के पर्दे में छेद ।
० दूरबीन द्वारा कान के ऑपरेशन।

नाक सम्बंधित बीमारियाँ जैसे:
० नाक में फँसी वस्तुयें।
० नाक से खून आना ।
० नाक के मस्से ।
० एलर्जी।
० नाक की हड्डी का टूटना य टेड़ापन ।
० साईनस सम्बंधित बीमारियाँ ।
गला सम्बंधित बीमारियाँ जैसे:
० गले में सुजन एवं गठान ।
० थायरोईड।
० लार ग्रंथीयो की बीमारी ।
० गले की दुरबीन से जाँच एवं ऑपरेशन । अन्य सभी बीमारीयों का इलाज सफलता पूर्वक किया जाता हैं।
तो अब देर न करें , यदि आप या आपका कोई भी अपना नाक , कान , गला सम्बंधित रोगों से परेशान है अब इन्हें न करे नज़र अंदाज़ तुरंत संपर्क करें डॉ अनूप कुमार रॉय से।
Dr Anoop Kumar Roy
MBBS, MS (PGIMER)
DNB, MNAMS
Book Your Appointment with ENT Specialist : +91- 70181-03200
Shri Sai Multispeciality Hospital and Trauma Centre, Nahan
“Your Hospital for Life…