श्री साई अस्पताल की अनूठी पहल, अब दर्द को क्यों सहे, आज ही कॉल करें व घर बैठे फिजियोंथेरेपी का लाभ उठाए
August 21, 2020
Best Physiotherpy in Sirmour
श्री साई अस्पताल दे रहा घर पर ही फिजियोथेरेपी ट्रीटमेंट,
आज ही करवाएं रजिस्ट्रेशन


श्री साई अस्पताल की अनूठी पहल, अब दर्द को क्यों सहे, आज ही कॉल करें व घर बैठे फिजियोंथेरेपी का लाभ उठाए नाहन श्री साई अस्पताल नाहन द्वारा नाहन वासियों के लिए फिजियोथेरेपी की सुविधा घर बैठे मुहैया करवाई जा रही है। जिसके लिए मात्र एक कॉल पर लोगों को घर पर ही उच्चस्तरीय फिजियोथेरीपी उपलब्ध करवाई जाएगी। सुविधा का लाभ लेने के लिए रोगी श्री साई अस्पताल के हेल्पलाइन नंबर 7018103200 पर संपर्क कर सकते है। गौर हो कि सिरमौर के विभिन्न इलाको में कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते श्री साई अस्पताल नाहन ने ये फैसला लिया है।

जिसमें अब गर्दन का दर्द, कमर का दर्द, एड़ी का दर्द, घुटनों का दर्द,गठिया, सियाटिका, फालिस, लकवा, चेहरे का फालिस, मांसपेशिओं का दर्द व खिचाव, पोलियों, मैलाइटिस स्लिप डिस्क, डिस्क का दबाब, कंधे का दर्द, कंधे का जाम होना, खेल चिकित्साफ्रैक्चर व ऑप्रेशन के बाद की परेशानियाँे को लेकर ट्रीटमेंट लेने के लिए मात्र एक कॉल पर घर पर सुविधा लेने के लिए अपनी फिजियोंथेरीपी बुक करवा सकते है। जानकारी देते हुए अस्पताल के निदेशक डॉ दिनेश बेदी ने बताया कि कोरोना के चलते लोगों की सुरक्षा के चलते ये निर्णय लिया गया है। जिससे दर्द व हडड्ीयों से जुडें रोगों में फिजियोंथेरेपी के लिए लोगो को बाहर ना निकलना पड़े। श्री सांई अस्पताल के प्रशिक्षित फिजियोंथेरेपिस्ट अनामिका भंडारी अब घर पर ही विजिट कर सकेगीं। जिसमें रोगी की पूरी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पूरी तरहा सेनेटाइज मशीनों व पीपीई किट का इस्तेमाल किया जाएगा। अब लोगों को कोरोना में दर्द को झेलने की जरूरत नही है। बिना किसी डर के लोग श्री साई अस्पताल की इस होम फिजियोथेरेपी की सुविधा का लाभ उठा सकते है। आगे पढ़े.... इस दिन रहेगी श्री साई अस्पताल में निशुल्क ओपीडी, उठाए लाभ

