दिमागी रोगों से परेशान लोगों के लिए गुड न्यूज, अब श्री साई अस्पताल में ब्रेन व स्पाईन सर्जरी में एक्पर्ट डॉ वरूण गर्ग की हर शुक्रवार को होगी ओपीडी।
दिमागी रोगों से पीडित लोगों के लिए गुड न्यूज
अब श्री साई अस्पताल में बेस्ट न्यूरों सर्जन
देगें अपनी सेवाएं

ब्रेन व स्पाईन सर्जरी में एक्पर्ट डॉ वरूण गर्ग की हर शुक्रवार को होगी ओपीडी।
नाहन
श्री साई अस्पताल नाहन द्वारा सिरमौर वासियों के लिए दिन ब दिन बेहतर सेवाओं के लिए प्रयास किए जा रहें है। अब सिरमौर के लोगों के लिए दिमागी रोगों का इलाज भी नाहन में उपलब्ध करवाया जा रहा है। बता दे श्री साई अस्पताल में अब तो मात्र न्यूरों सर्जन ही अपनी सेवा दे रहें थें। परंतु अब हर शुक्रवार को न्यूरो सर्जन डॉ वरूण गर्ग की ओपीडी रहेगी जो कि मनोरोगों का इलाज करने में भी सक्षम है। जिसमें दिमागी चोट, रीड की हडड्ी की चोट, रसोली, मनको का खिसकना, मिर्गी का दौरा, सिर दर्द व मानसिक तनाव इत्यादी रोगों का इलाज करेंगे। बता दे डॉ वरूण गर्ग को देश भर के नामचीन अस्पतालों मे बेहतरीन सेवाएं देने का 6 से 7 वर्ष का अनुभव प्राप्त है। इन्होने केरला, दिल्ली व मोहाली के बेहतरीन अस्पतालों में अपनी सेवाएं दी है। जानकारी देते हुए श्री साई अस्पताल के निदेशक डॉ दिनेश बेदी ने बताया कि हालािक हर शुक्रवार को न्यूरों सर्जन की ओपीडी रहती है, जिसमें अब मनोरोगियों भी अपना इलाज करवा सकते है। उन्होने बताया कि अस्पताल को लगातार सिरमौर वासियों का भरोसा प्राप्त हो रहा है। जिसमें कई लोगों ने उनसे अस्पताल में मानसिक रोगियों के इलाज के हेतु ओपीडी उपलब्ध करवाने के लिए निवेदन प्राप्त हो रहें थें। जिसके तहत ये फैसला लिया गया है। भविष्य में भी अस्पताल के कई विजिट स्पेशिलिस्ट की ओपीडी को स्थाई किया जा सकता है। वही दूसरी तरफ नाहन के बुद्धिजीवी वर्ग का कहना है कि श्री साई अस्पताल लगातार स्थानीय लोगों को बेहतरीन सुविधाए प्रदान कर रहा है। हमारे अपने शहर में इतना बड़ा अस्पताल होने से लोगों को काफी राहत पहुंच रही है। जिससें अब लोगों को गंभीर रोगों में भी बाहरी राज्य में नही जाना पड़ रहा है। ये एक बेहतरीन विकल्प है।