शिलाई वासियों ने उठाया ईएनटी विशेषज्ञ निशुल्क कैपं क़ा लाभ
September 9, 2019
शिलाई वासियों ने उठाया ईएनटी विशेषज्ञ निशुल्क कैपं क़ा लाभ
नाहन
श्रीं साईं अस्पताल के सौजन्य से शिलाई के श्रीं साईं क्लीनिक में 8 सितंबर कॊ ईएनटी विशेषज्ञ द्वारा निःशुल्क कैंप लगाया गया। जिसमे करीब 50 -60 लोगों ने अपने नाक कान गला से संबंधित रोगों की जाँच करवाई । बता दे श्री साई अस्पताल में ईएनटी विशेषज्ञ डॉ अनूप रॉप द्वारा किए जा रहे बेहतरीन इलाज के चलते सिरमौर वासियों को भरोसा बढ़ता जा रहा है। जिला में ईएनटी विशेषज्ञ सिर्फ नाहन में होने के कारण दुर्गम क्षेत्र के लोगों को दुर दराज के इलाकों में इलाज के लिए भटकना पड़ रहा है। इस समस्या को देखते हुए व शिलाई वासियों की मांग पर श्री साई अस्पताल नाहन ने शिलाई के लोगों की सहुलियत के लिए शिलाई के श्री साई क्लीनिक में कान, नाक व गला विशेषज्ञ का निशुल्क केंप क़ा आयोजन किया जोकि स्थानीय लोगों के लिए लाभकारी साबित हुआ । इस बारे में अस्पताल के निदेशक डॉ दिनेश बेदी ने बताया कि अस्पताल का प्रयास है लोंगो को बेहतर व सही समय पर सुविधाए मुहैया करवाई जाए, उन्होने कहा कि उनका सपना है सिरमौर के लोगो को इलाज के लिए बाहरी राज्यों में न भटकना पड़ें। उन्हे रियायत दरों पर वही इलाज नाहन में ही उपलब्ध करवाया जा रहा है। इतना ही नही गरीब तबके के लिए भी निशुल्क केेंप का आयोजन किया जा रहा है। विशेषज्ञों की टीम निशुल्क केंप में अपनी सेवाएं देती आ रही है। लोगों कॊ अब ईएनटी विशेषज्ञ की सुविधा नाहन व उनके अपने इलाके में दी जा रहीं है ओर लोगों कॊ इसका लाभ भी मिल रहा है ये हर्ष क़ा विषय है ।